Text of PM's video message at Maharashtra Rozgar Mela


azadi ka amrit mahotsav

नमस्कार!

मी, सर्वात आधी, आपला सर्वांचे, मनापासून अभिनंदन करतो ! आपला पैकी काही लोकाना, आज नियुक्तीपत्र प्रदान होत आहे, याचा  मला खूप आनंद होत आहे। मी यासाठी, आपला, ला, खूप खूप शुभेच्छा देतो!

देश के युवाओं को सरकारी विभागों में सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र देने के अभियान में आज महाराष्ट्र का नाम भी जुड़ रहा है। धनतेरस के दिन केंद्र सरकार ने 10 लाख नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत की थी। तभी मैंने कहा था कि आने वाले दिनों में विभिन्न राज्य सरकारें भी इसी तरह के रोजगार मेले किया करेंगी। इसी शृंखला में आज महाराष्ट्र में सैकड़ों युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र दिये जा रहे हैं। आज जिन युवकयुवतियों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।

मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्रीमान एकनाथ शिंदे जी और उपमुख्यमंत्री भाई देवेंद्र फणनवीस जी का भी अभिनंदन करता हूं। इतने कम समय में रोजगार मेले के आयोजन से स्पष्ट है कि महाराष्ट्र सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में मजबूत संकल्पों के साथ बढ़ रही है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि आने वाले समय में महाराष्ट्र में इस तरह के रोजगार मेले का और विस्तार किया जाएगा। मुझे बताया गया है कि महाराष्ट्र के गृह विभाग में हजारों पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती होगी और ग्रामीण विकास विभाग में भी भर्ती अभियान चलाया जाएगा।

साथियों,

इस समय देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश विकसित भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में बहुत बड़ी भूमिका हमारे युवाओं की है, आपकी है। बदलते हुए समय में जिस तरह तेजी से Nature of Job बदल रहा है, उतनी ही तेजी से सरकार भी अलगअलग तरह की Jobs के लिए लगातार मौके बना रही है। स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी लोन देने वाली मुद्रा योजना के तहत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक की मदद युवाओं को दी है। इसका बड़ा लाभ महाराष्ट्र के युवाओं ने उठाया है। सरकार स्टार्टअप्स को, लघु उद्योगों को-MSME’s को हर संभव आर्थिक मदद दे रही है, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर मिले।

साथियों,

सरकार के प्रयासों की सबसे अहम बात ये है कि रोजगार और स्वरोजगार के ये अवसर दलितपिछड़े, आदिवासी, सामान्य वर्ग और महिलाएं, सभी को समान रूप से उपलब्ध हो रहे हैं। सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में सेल्फ हेल्प ग्रुप को भी बहुत बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले 8 वर्षों में 8 करोड़ महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हैं। इन सेल्फ हेल्प ग्रुप को साढ़े 5 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। अब इन समूहों से जुड़ी महिलाएं, अपने उत्पाद तो बना ही रही हैं, दूसरी अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही है।

साथियों,

आज देश भर में इंफ्रास्ट्रक्चर, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और अन्य क्षेत्रो में सरकार जो रिकॉर्ड निवेश कर रही है, उससे भी लगातार रोजगार के नएनए अवसर बन रहे हैं। अगर हम सिर्फ महाराष्ट्र की ही बात करें तो केंद्र सरकार की तरफ से 2 लाख करोड़ से ज्यादा के लगभग सवा दो सौ प्रोजेक्ट्स मंजूर किए गए हैं। इन प्रोजेक्ट्स पर या तो काम चल रहा है या काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है। आप कल्पना कर सकते हैं, महाराष्ट्र में रेलवे में 75 हजार करोड़ रुपए और आधुनिक सड़कों के लिए 50 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स स्वीकृत किए गए हैं। सरकार जब इतनी बड़ी राशि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करती है तो उस वजह से भी रोजगार के लाखों नए अवसर बनते हैं।

साथियों,

मुझे विश्वास है कि भविष्य में महाराष्ट्र में युवाओं के लिए इसी तरह रोजगार के अनगिनत अवसर तैयार होते रहेंगे। एक बार फिर, आज नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवकयुवतियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं।

बहुतबहुत धन्यवाद।

 

******

DS/ST



Source PIB