The Prime Minister, Shri Narendra Modi has saluted the women power and said that wherever he went in Baba Vishwanath’s city Kashi, he was overwhelmed by the enthusiasm shown by mothers, sisters and daughters. Shri Modi futher added that the energy that the Nari Shakti Vandan Adhiniyam has filled in them is going to further strengthen the resolutions of Amritkaal.
In a X post, the Prime Minister said;
“नारी शक्ति को नमन!
बाबा विश्वनाथ की नगरी में आज जहां भी गया, वहां माताओं-बहनों और बेटियों का जिस प्रकार का उत्साह दिखा, वह अभिभूत कर गया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने हमारे इन परिवारजनों के भीतर जो ऊर्जा भरी है, वो अमृतकाल के संकल्पों को और दृढ़ करने वाली है।”
नारी शक्ति को नमन!
बाबा विश्वनाथ की नगरी में आज जहां भी गया, वहां माताओं-बहनों और बेटियों का जिस प्रकार का उत्साह दिखा, वह अभिभूत कर गया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने हमारे इन परिवारजनों के भीतर जो ऊर्जा भरी है, वो अमृतकाल के संकल्पों को और दृढ़ करने वाली है। pic.twitter.com/gROjvJQppy
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2023
***
DS/ST