
माननीय उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ ने आज 16वीं राजस्थान विधान सभा के माननीय सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित किया। #RajasthanAssembly @VasudevDevnani @BhajanlalBjp pic.twitter.com/yMj1KkmxB9
— Vice President of India (@VPIndia) January 16, 2024
करीब 3 साल तक संविधान सभा चली, एक बार भी व्यवधान नहीं हुआ!
संकेत साफ है: सरकार सत्ता में है पर सदन को चलाना और राज्य को दिशा देना पक्ष और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है।
पक्ष सुझाव दे सकता है, पर प्रतिपक्ष जो सुझाव दे उन पर ज़यादा गहराई से चिंतन किया जाए, यह मेरा मानना है।… pic.twitter.com/tmtGUliCyU
— Vice President of India (@VPIndia) January 16, 2024
Calling upon political parties to respect the non-partisanship of the Presiding Officer, the Vice-President urged them to allow people’s representatives to freely present their viewpoints before the House. Encouraging legislators to emulate the Constituent Assembly in their functioning, the Vice-President appealed to them to uphold ‘dialogue, debate, discussion and deliberation’ as the foundation of Parliamentary democracy.
राजनीतिक दलों से भी मैं आग्रह करूंगा की सदस्यगण अपनी प्रतिभा को तभी दिखा पाएंगे, सार्थक बना पाएंगे जब अनेक विषयों पर आप उनको पूरी बात कहने का मौका देंगे।
मैं समझता हूं कि आसन पर संदेह करना कभी ठीक नहीं… आसन पर बैठने वाला व्यक्ति दोनों तरफ देखता है। हल्की-फुल्की बातें इतनी हो… pic.twitter.com/2SOiqAnLnd
— Vice President of India (@VPIndia) January 16, 2024
भारत के संविधान को लोगों ने पढ़ा है, पर जो संविधान उपलब्ध है वह पूर्ण नहीं है!
भारत के संविधान में चित्र भी हैं!
मौलिक अधिकारों वाले भाग में जो चित्र है, उसमें श्री राम, सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान से अयोध्या लौट रहे हैं!
राज्य के नीति निदेशक तत्व वाले भाग में कुरुक्षेत्र का… pic.twitter.com/OztF8jB9EV
— Vice President of India (@VPIndia) January 16, 2024
hri Dhankhar expressed his surprise that such key sections are left out of the books, and not brought to people’s attention.
Chief Minister of Rajasthan, Shri Bhajanlal Sharma, Speaker of the Rajasthan Legislative Assembly, Shri Vasudev Devnani, and members of Parliament were among the dignitaries present on the occasion.